इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान 12 जनवरी को हुआ.
टीम की कप्तानी कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे, उपकप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे.
वहीं विकेटकीपर ध्रुव जुरेल पहली बार टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. ऐसे में वो टीम में एकदम नए चेहरे हैं.
इस टीम से ईशान किशन और मोहम्मद शमी का नाम नदारद है. ऐसा क्यों हुआ, इस बारे में फिलहाल BCCI ने कोई जानकारी नहीं दी.
इसी बीच शमी का इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा में है. इसमें उन्होंने लिखा है- फ्लाइट मोड एक्टिवेटेड. हालांकि यह टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले का है.
पर इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैन्स ने शमी के ना होने पर नाराजगी जताई. लोगों ने कहा कि शमी टीम में क्यों नहीं हैं.
पर कुछ फैन्स ने कहा कि शमी इंजर्ड हैं, इसलिए टीम में नहीं हैं. लोगों ने उम्मीद जताई कि वो जल्द टीम में आएंगे.
हालांकि शमी ने आजतक संग इंटरव्यू में कहा था कि वो इंग्लैंड दौरे के लिए फिट होने की कोशिश कर रहे हैं.
मोहम्म्द शमी को हाल में वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था.
शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट झटके थे.
33 साल के शमी अभी टखने चोट से जूझ रहे हैं. इसी वजह से वो साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज नहीं खेल सके थे.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर)
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और आवेश खान.