IPL इत‍िहास में पहली बार ये काम, जानें क्यों हुआ ऐसा? 

19 DEC 2023 

Credit: Getty, Instagram

आईपीएल ऑक्शन में पहली बाद फैन्स और दर्शक भी डेब्यू करने जा रहे हैं. ये फैन्स अपनी टीमों का हौंसला बढ़ाते दिखेंगे. 

कुल मिलाकर फैन्स और दर्शक भी ख‍िलाड़ियों की नीलामी देखते हुए नजर आएंगे. 

इस पर टीमों के माल‍िक ने भी खुशी जताई है. उन्होंने इस कदम को लेकर आईपीएल की तारीफ की. 

यह नीलामी दुबई के कोका कोला एरीना में 19 दिसंबर है. जहां आईपीएल 2024 से पहले टीमें ख‍िलाड़ी चुनेंगी. 

मल्ल‍िका सागर ख‍िलाड़‍ियों के लिए बिडिंग करती हुई नजर आएंगी. उन्होंने WPL में यह काम किया था. 

आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा फोकस पैट कम‍िंस, म‍िचेल स्टार्क, जोश इंग्ल‍िश, ट्रेविस हेड पर होगा.