4 DEC 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू हो रहा है.
Credit: Star Sports, Getty
यह टेस्ट मैच डे-नाइट होगा ओर पिंक बॉल (गुलाबी गेंद) से खेला जाएगा. 6 दिसंबर को टॉस सुबह 9 बजे और मैच 9:30 पर शुरू होगा.
इस टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम एडिलेड पहुंच चुकी है. पर्थ में पहला टेस्ट मैच 295 रनों से जीतने के बाद भारतीय टीम एडिलेड में सीरीज में बढ़त 2-0 करना चाहेगी.
एडिलेड पहुंचने पर भारतीय टीम के फैन्स ने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत के लिए गाना गाया.
इस दौरान गाने में सबसे खास बोल फैन्स ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के लिए गुनगुनाए...
देखें वीडियो
एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम के लिए प्लेइंग कॉम्बिनेशन को लेकर माथापच्ची करनी होगी. क्योंकि इस टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा वापस आ चुके हैं और शुभमन गिल फिट हो चुके हैं.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा 22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता) 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.