14 मई 2023 By: Aajtak Sports

IPL मैच में खिलाड़ी पर घातक हमला, इस प्लेयर के सिर पर लगी चोट

Getty, IPL, Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया.

Getty, IPL, Social Media

मैच में निकोलस पूरन ने 13 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. प्रेरक मांकड़ ने 45 बॉल पर 64 रन बनाए

Getty, IPL, Social Media

मैच काफी विवादास्पद रहा, जिसमें नो-बॉल कंट्रोवर्सी देखने को मिली. इससे हैदराबादी फैन्स भड़क गए

Getty, IPL, Social Media

खबर आई कि इसी दौरान नाराज फैन्स ने लखनऊ टीम के डगआउट पर नट-बोल्ट फेंककर हमला किया

Getty, IPL, Social Media

मगर अब लखनऊ टीम के फील्डिंग कोच जॉन्टी रोड्स ने बताया कि यह हमला डगआउट में नहीं हुआ था

Getty, IPL, Social Media

जॉन्टी ने कहा कि ये हमला उनके खिलाड़ी प्रेरक मांकड़ पर किया गया था, जिसमें उनके सिर पर चोट लगी.

Getty, IPL, Social Media

प्रेरक लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे, तभी ये हमला हुआ. नट-बोल्ट से उनके सिर पर कुछ चोटें आई हैं

Getty, IPL, Social Media

ये विवाद पारी के 19वें ओवर में हुआ, जब थर्ड अंपायर ने आवेश खान की गेंद को नो-बॉल करार नहीं दिया