शादी के बाद चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, पहली बार टी20 टीम में मिली जगह

शादी के बाद चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत, पहली बार टी20 टीम में मिली जगह

Aajtak.in

31 July 2023

Credit: Instagram/Getty

भारतीय टीम को अगस्त के महीने में आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलने हैं. अब इस टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है.

15 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी शामिल किया गया है. प्रसिद्ध को पहली बार भारत की टी20 टीम में जगह मिली है.

27 साल के प्रसिद्ध कृष्णा ने इस साल जून के महीने में शादी की थी. अब शादी के बाद उनकी किस्मत भी खुल गई है. 

कृष्णा ने अपनी गर्लफ्रेंड रचना के साथ शादी रचाई थी. दोनी की शादी The Peacock Grove नाम की वेडिंग लोकेशन पर हुई थी.

कृष्णा पिछले कुछ समय से स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट से जूझ रहे थे. इसके चलते वो IPL 2023 नहीं खेल पाए थे. 

कृष्णा ने टीम इंडिया के लिए 14 वनडे मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं. IPL में भी 51 मैच खेले, जिसमें 49 विकेट लिए हैं.

आयरलैंड सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी. बुमराह चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे हैं.

भारतीय टीम: बुमराह (कप्तान), ऋतुराज (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप, मुकेश कुमार, आवेश खान.