18 छक्के और 27 गेंदों पर शतक... इस क्रिकेटर ने रचा इतिहास, गेल-पंत को पछाड़ा

17 June 2024

Getty, PTI, AFP, fancode

एक तरफ अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है. जबकि दूसरी और टी20 क्रिकेट में एक धांसू रिकॉर्ड टूट गया है.

यह रिकॉर्ड टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का है. 17 जून को एस्टोनिया बनाम साइप्रस के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मैच खेला गया, जिसमें एस्टोनिया 6 विकेट से जीता.

इसी मुकाबले में एस्टोनिया के साहिल चौहान ने 27 गेंद पर टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ दिया. इस दौरान उन्होंने 13 छक्के और 5 चौके जमाए.

साहिल ने 41 गेंदों पर कुल 144 रनों की पारी खेली. उन्होंने कुल 18 छक्के और 6 चौके जमाए. उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 30 गेंदों पर शतक जमाया था.

टी20 इंटरनेशल में नामीबिया के क्रिजान निकोल लोफ्टी-ईटन ने 33 गेंदों पर शतक जमाया था. टी20 क्रिकेट में ऋषभ पंत 32 गेंदों पर शतक जमा चुके हैं.

इसके साथ ही साहिल चौहान किसी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

साहिल ने 18 छक्के जमाए हैं. उन्होंने अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई और न्यूजीलैंड के फिल एलन को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 16-16 छक्के लगाए थे.