147 साल के टेस्ट इत‍िहास में पहली बार हुआ ऐसा, बना ये तूफानी रिकॉर्ड

18 JUL 2024

Credit: Reuters, AP

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का नॉटिंघम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. यह मैच 18 जुलाई से शुरू हुआ. 

इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में खेलते हुए पहले ही दिन अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. 

टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इत‍िहास में किसी भी टीम द्वारा सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड बना. 

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बैजबॉल स्टाइल में बल्लेबाजी की और महज 4.2 ओवर्स में 50 रन बना डाले. 

जैक क्राउली के 0 पर आउट होने के बाद बेन डकेट और ओली पोप ने तूफानी बल्लेबाजी की. 

टेस्ट में सबसे तेज 50 रन बनाने वाली टीम 4.2 – इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, नॉटिंघम, 2024 4.3 – इंग्लैंड vs SA, द ओवल, 1994 4.6 – इंग्लैंड vs श्रीलंका, मैनचेस्टर, 2002 5.2 – श्रीलंका vs पाकिस्तान, कराची, 2004 5.3 – भारत vs इंग्लैंड, चेन्नई, 2008 5.3 – भारत vs वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023

गौरतलब है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया था. जहां इंग्लैंड पारी और 114 रन से मैच जीता था. 

वहीं वह मुकाबला जेम्स एंडरसन का भी बतौर ख‍िलाड़ी आख‍िरी टेस्ट मेच था, इस मैच के बाद एंडरसन ने क्रिकेट को अलव‍िदा कह दिया था. 

वहीं दोनों ही टीमों के बीच तीसरा टेस्ट बर्मिंघम में 26 जुलाई से खेला जाएगा.