28 अप्रैल 2024
Credit: PTI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस (MI) को 10 रनों से हराया.
दिल्ली में हुए इस मैच में DC टीम के ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने ताबड़तोड़ अंदाज में 15 गेंदों पर फिफ्टी जमाई और गेंदबाजों जमकर धुलाई कर दी.
हालांकि मैकगर्क IPL में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. वो 27 गेंदों पर 84 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 11 चौके लगाए.
वैसे आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. आरसीबी के लिए खेलते हुए गेल ने 30 गेंदों पर शतक जमाया था.
कैरेबियन प्लेयर गेल ने यह पारी 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली थी. तब गेल ने 66 गेंदों पर नाबाद 175 रनों की आतिशी पारी खेली थी.
मगर बहुत कम फैन्स जानते होंगे कि मैकगर्क पहले ही गेल का यह सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. उन्होंने इससे पहले 29 गेंदों पर आतिशी अंदाज में शतक जमाया था.
मैकगर्क ने यह शतक घरेलू लिस्ट-ए (वनडे फॉर्मेट) में लगाया था. इस तरह मैकगर्क ओवरऑल क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं.
वनडे में सबसे तेज शतक साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (31) ने लगाया था. इस तरह मैकगर्क ने गेल और डिविलियर्स दोनों ही पीछे छोड़ दिया.