ससुर सुनील शेट्टी दामाद केएल राहुल के बचाव में उतरे, हार्दिक-करण  जौहर पर क्या बोले?

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ Social Media

केएल राहुल इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं. 18 अप्रैल को केएल राहुल 31 साल के हो गए.

इसी बीच उनके ससुर सुनील शेट्टी का एक इंटरव्यू चर्चा में है. जहां वह उनके बारे में बात करते हुए नजर आए. 

सुनील शेट्टी ने यूट्यूब पर प्रसारित 'द रनवीर शो' में हार्दिक पंड्या संग केएल राहुल के 'कॉफी विद करण' के व‍िवादित इंटरव्यू के बारे में भी बात की. 

सुनील शेट्टी ने कहा उस इंटरव्यू में हार्दिक जरूरत से ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे, इस कारण वह अपनी बात पर लगाम नहीं रख पाए. 

इस दौरान सुनील शेट्टी ने करण जौहर का नाम ना लेते हुए कहा- जब शो का एंकर ही सवाल पूछेगा तो सामने वाला क्या करेगा? 

सुनील ने कहा उस शो का फॉर्मेट ही ऐसा है, जो वहां मौजूद होता है, वह कुछ भी कह जाता है. फिर यह बात होने लगती है कि बॉलीवुड को बैन करो. 

सुनील ने The Ranveer show में कहा- ऐसे में बतौर एंकर और बतौर गेस्ट हम लोगों की भी साझी जिम्मेदारी बनती है. 

इंटरव्यू में सुनील शेट्टी से पूछा गया कि क्या ऐसी चीज है तो केएल राहुल के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं, इस पर 'अन्ना' ने कहा कि वो बहुत ही कम‍िटेड है. इसके अलावा वह बहुत ही नरम दिल वाला लड़का है. ऐसे लोग कम ही होते हैं.

सुनील शेट्टी ने इस इंटरव्यू में कहा- मैं केएल राहुल का बहुत बड़े फैन हूं. क्योंकि वह मैंगलोर से आते हैं, जहां से मैं भी आता हूं. जहां मेरा जन्म हुआ, वहां से वह 3 किलोमीटर की दूरी पर रहते थे. मैंगलौर में एक भी क्रिकेट ग्राउंड नहीं था. ऐसे में यहां तक आना बड़ी बात है. उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया है.

सुनील शेट्टी ने इस दौरान सूर्यकुमार यादव के फॉर्म को लेकर भी उनका बचाव किया. उन्होंने कहा कि इस आईपीएल में वो आने वाले समय में शानदार प्रदर्शन करेंगे.

ठीक इसी तरह सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू में धोनी की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि रांची से धोनी ने आकर क्रिकेट को बदलकर रख दिया.