6,6,4,6,6... IPL के सबसे महंगे गेंदबाज पर टूट पड़े रोहित, वर्ल्ड कप में की धुलाई

25 June 2024

Getty, AFP, AP, PTI, Social Media

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने गेंदबाजों को जमकर धोया है.

ऐसा ही कुछ सोमवार (24 जून) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी देखने को मिला, जब रोहित ने चौके-छक्कों की बरसात कर दी.

ग्रॉस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी और रोहित ने जलवा दिखाया.

इसके बाद तीसरे ही ओवर में रोहित ने अपना जलवा दिखाया और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की धुलाई करते हुए एक ओवर में 29 रन लूट लिए.

रोहित ने पहली 2 बॉल पर छक्के जमाए. तीसरी बॉल पर चौका, फिर चौथी बॉल पर छक्का जमाया. फिर आखिरी बॉल पर छक्का जमाया. एक बॉल वाइड रही थी.

बता दें स्टार्क IPL के सबसे महंगे प्लेयर हैं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2024 की नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था.

रोहित ने इस मैच में 41 गेंदों पर 92 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान रोहित ने 8 छक्के और 7 चौके जमाए. रोहित को स्टार्क ने ही क्लीन बोल्ड किया.