दुल्हन दे बैठी दुल्हन को दिल... चर्चा में रही थी इस महिला क्रिकेटर की शादी

By Aajtak

Credit: Jessica Jonassen

ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर जेस जोनासेन ने अपनी पार्टनर संग कई रोमांटिक फोटो शेयर किए हैं.

एक फोटो में दोनों ही लोग खड़े हुए हैं. दोनों ने एक जैसी ड्रेस पहनी है. उनकी ड्रेस के पीछे ब्राइड (दुल्हन) लिखा हुआ है. फोटो हवाई द्वीप का है. जेस ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर क‍िया. 

ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर जेस जोनासेन ने कुछ दिनों पहले अपनी लेस्बि‍यन पार्टनर संग शादी की थी. जेस ने हाल में एक और रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया.

जेस जोनासेन वूमन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की ओर खेली थीं. जेस ने अपनी बेस्ट फ्रेंड सराह गुडेरहम से शादी की थी.

वैसे इस कपल की सगाई 2018 में हुई थी. दोनों ही लोग 2020 में शादी करने की प्लानिंग कर रहे थे.

पर कोरोना की वजह से दोनों की शादी टल गई. इसके बाद कपल ने इसी साल 6 अप्रैल को हवाई द्वीप में शादी की थी.

जेस जॉनसन ऑस्ट्रेलिया की ओर से साल 2011 से क्रिकेट खेल रही हैं. वह बाएं हाथ से बॉलिंग करती हैं.