19 APR 2024
Credit: Instagram
आस्ट्रेलिया की स्टार महिला क्रिकेटर एशले गार्डनर ने सगाई कर ली है.
एशले ने मॉन नाम की अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई के फोटो 19 अप्रैल को इंस्टाग्राम पर शेयर किए.
मॉन कौन हैं, इस बारे में ज्यादा जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं है.
हालांकि मॉन और एशले अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फोटो शेयर करते रहते थे. काफी समय से दोनों रिलेशनशिप में थे.
27 साल की एशले ऑस्ट्रेलिया के लिए 6 टेस्ट में 281 रन बना चुकी हैं और 23 विकेट ले चुकी हैं.
वहीं 69 वनडे में एशले गार्डनर के नाम 973 रन और 89 विकेट हैं. 88 टी20 इंटरनेशनल में एशले के नाम 1329 रन और 68 विकेट हैं.
महिला प्रीमियर लीग (WPL) में एशले गुजरात जायंट्स टीम से खेलती हुई दिखी थीं.
WPL के इस सीजन में उन्होंने 8 मैचों में 120 रन बनाए और 7 विकेट झटके थे.