अर्जेंटीनाई स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने एक बार फिर धमाल कर दिया है. उन्हें तीसरी बार फीफा का बेस्ट प्लेयर 2023 चुना गया है.
मेसी ने करीबी मुकाबले में नॉर्वेजियन स्ट्राइकर एर्लिंग हालैंड को पीछे छोड़ा और यह अवॉर्ड अपने नाम किया है.
दूसरी ओर बार्सिलोना की स्ट्राइकर ऐताना बोनमती को द बेस्ट फीफा अवार्ड्स में बेस्ट फीफा महिला खिलाड़ी का पुरस्कार मिला.
मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला ने 2023 के बेस्ट मैनेजर, जबकि इंग्लैंड की कोच सरीना विगमैन ने चौथी बार महिलाओं के बेस्ट कोच का अवॉर्ड जीता.
बता दें कि लियोनेल मेसी ने 2022 फीफा वर्ल्ड कप में अपनी अर्जेंटीना टीम को चैम्पियन बनाया था. यह टूर्नामेंट कतर की मेजबानी में हुआ था.
इसी दमदार प्रदर्शन के आधार पर मेसी ने 2022 में भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था. इस बार वो इस अवॉर्ड के प्रबल दावेदार थे.
मेसी ने इस बार यह अवॉर्ड पेरिस सेंट-जर्मन (PSG) क्लब के अलावा मेजर लीग सॉकर में इंटर मियामी को लीग कप जिताने कारण मिला.