क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ये सात बातें बनाती हैं खास
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ये सात बातें बनाती हैं खास
क्रिस्टियानो रोनाल्डो डॉस सैंटोस एवेइरो का जन्म 5 फरवरी 1985 को पुर्तगाल के फुंचल में हुआ था.
PIC: Getty Imagesक्रिस्टियानो रोनाल्डो को ये सात बातें बनाती हैं खास
रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए 118 और पूरे करियर में कुल 819 गोल दागे हैं जो रिकॉर्ड है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ये सात बातें बनाती हैं खास
रोनाल्डो 5 बार के बैलन डी'ओर विजेता हैं और उन्होंने अपने करियर में 32 ट्रॉफी जीती हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ये सात बातें बनाती हैं खास
रोनाल्डो की नेटवर्थ 490 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी कि 40.47 अरब रूपये है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ये सात बातें बनाती हैं खास
रोनाल्डो के पांच बच्चे हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मौजूदा पार्टनर का नाम जॉर्जीना रोड्रिगेज है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ये सात बातें बनाती हैं खास
रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ-साथ रियल मैड्रिड और जुवेंटस जैसे क्लब के लिए खेल चुके हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को ये सात बातें बनाती हैं खास
मैनचेस्टर यूनाइटेड से पहले कोका कोला कंपनी के साथ रोनाल्डो का विवाद सुर्खियां बटोर चुका है.