16th Dec 2022 By: Aajtak Sports

फीफा वर्ल्ड कप में बंटेंगे 3641 करोड़ रुपये

Photo: Twitter/FIFA

कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन की दो फाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं.

Photo: Twitter/FIFA

फाइनल मुकाबला लियोनेल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना और डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस के बीच होगा

Photo: Twitter/FIFA

ये खिताबी मुकाबला रविवार (18 दिसंबर) को भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा.

Photo: Twitter/FIFA

वर्ल्ड कप में बंटने वाली प्राइज मनी 440 मिलियन डॉलर (करीब 3641 करोड़ रुपये) पहले से तय है.

Photo: Twitter/FIFA

विजेता को 42 मिलियन डॉलर (347 करोड़ रुपये) मिलेंगे, ये पिछले वर्ल्ड कप से 4 मिलियन ज्यादा हैं.

Photo: Twitter/FIFA

उपविजेता टीम को 248 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीम को भी ईनाम मिलेगा

Photo: Twitter/FIFA

तीसरे नंबर की टीम को 223 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, तो चौथे नंबर की टीम को मिलेंगे 206 करोड़ रुपये

Photo: Twitter/FIFA

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली हर एक टीम को 9-9 मिलियन डॉलर मिलेंगे

Photo: Twitter/FIFA

प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों के 13 मिलियन और सुपर-8 की टीमों को 17 मिलियन डॉलर मिलेंगे