बाबर के लिए भ‍िड़े 2 पाकिस्तानी दिग्गज, अकरम को भी लपेटा

17 OCT 2023

Credit: Getty, ICC, Social Media

पाकिस्तान को भारत के ख‍िलाफ 14 अक्टूबर को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में 7 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. 

इस मैच में पाकिस्तानी टीम ने जिस तरह भारत के ख‍िलाफ सरेंडर किया, उसके बाद बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं.

 A Sports चैनल पर इशारों-इशारों में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ख‍िलाड़ी शोएब मल‍िक ने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए. 

मल‍िक ने पर कहा था, "मैंने पहले भी एक राय दी थी कि बाबर आजम को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए. यह मेरी निजी राय है."

शोएब ने आगे कहा, "बाबर एक कप्तान के तौर पर लीक से हटकर नहीं सोचते हैं. वह कप्तानी कर रहे हैं लेकिन सुधार नहीं हो रहा है. वह ख‍िलाड़ी के तौर कमाल कर सकते हैं." 

मल‍िक जब यह सब इस शो में में यह बोल रहे थे तो इस दौरान वसीम अकरम और मोइन खान भी थे. 

अब इसी पूरे मसले पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद युसूफ का बयान आया है. वह शोएब मल‍िक से नाराज दिखे. 

वह वसीम अकरम, मोईन खान के कुछ ना कहने पर भड़के हुए द‍िखे. युसूफ ने कि क‍िसी को भी बाबर को कप्तानी छोड़नी की बात नहीं करना चाहिए. मैं हैरान हूं कि वहां मोइन और वसीम भाई क्यों नहीं बोले? 

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने माना कि अगर कोई कप्तानी कर रहा है तो उसे टाइम देना चाहिए. इस तरह का रवैया ठीक नहीं है.