16 Jan 2025
खेल के मैदान पर मैच के दौरान आपने सांप, डॉगी और पक्षी जैसे कई जीव-जन्तुओं को आते देखा होगा, लेकिन इस बार एक अजीब वाकया देखने को मिला.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
क्रिकेट मैच के दौरान दर्शकों से भरे स्टैंड में स्कोरकार्ड के ठीक ऊपर अचानक आग लग गई. जिसके बाद फैन्स को तुरंत ही दूसरी जगह शिफ्ट किया गया.
यह वाकया बिग बैश लीग (BBL) में हुआ. ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हेरिकेन्स के बीच गुरुवार (16 जनवरी) को एक मैच हुआ. इसी दौरान यह आग लगी.
मैच में ब्रिस्बेन टीम ने 6 विकेट पर 201 रन बनाए. इसके बाद होबार्ट टीम 202 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तभी चौथे ओवर के बाद यह घटना हुई.
मैदान पर मौजूद DJ के पास ही अचानक इलेक्ट्रिक शॉट-सर्किट के कारण यह आग लगी थी. DJ ने सिक्योरिटी और पुलिस के साथ मिलकर आग पर काबू पाया.
आग बुझाने में काफी समय और मेहनत लगी. इस दौरान काफी देर तक मुकाबला रुका रहा. वहां नीचे और आसपास बैठे दर्शकों को दूसरी जगह शिफ्ट किया.
अच्छी बात ये रही कि आग भयानक नहीं थी. प्लेयर्स मैदान पर ही मौजूद रहे. किसी को कोई हानि भी नहीं हुई. थोड़ी देर बाद मैच फिर शुरू किया गया.
वीडियो...