पहली 3 बॉल और 3 छक्के.... इस ख‍िलाड़ी ने कर ली धोनी-पूरन के र‍िकॉर्ड की बराबरी 

28 MAR 2025

IPL में कई दुर्लभ मौके ऐसे भी आए हैं, जब बल्लेबाज ने पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाए हो. 

Credit: AP, PTI, Getty, IPL, Social media

LSG के ख‍िलाफ हुए मैच में SRH के कप्तान पैट कमिंस ने यह दुर्लभ कारनामा किया. 

कमिंस 17वें ओवर में आते ही शार्दुल ठाकुर की शॉर्ट एंड वाइड गेंद को प्वाइंट के ऊपर से मारा और फिर फ़ुलटॉस गेंद को साइट स्क्रीन के ऊपर से छक्के के लिए पहुंचा दिया. 

Video

धोनी भी पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के लगा चुके हैं, उन्होंने यह कारनामा मुंबई इंड‍ियंस के ख‍िलाफ किया था, तब उन्होंने हार्द‍िक पंड्या के ओवर में ऐसा किया था. 

Video

LSG की टीम के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन भी ऐसा कर चुके हैं, उन्होंने SRH के ख‍िलाफ अभ‍िषेक शर्मा की गेंदों पर IPL 2023 में ऐसा किया था. 

IPL 2021 के इस एलिमिनेटर मैच में सुनील नरेन ने RCB के ख‍िलाफ तहलका मचाया था, उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 54 गेंदों में 60 रनों की जरूरत थी.

तब नरेन ने आते ही डैन क्रिस्टन पर लगातार तीन छक्के लगाकर समीकरण को और आसान बना दिया था.