जब WWE में सलवार-कमीज पहनकर उतरी पहलवान, खली हैं गुरु

Aajtak.in/Sports

22 June 2023

Credit: WWE, Social Media

WWE में भारतीय महिला पहलवान कव‍िता देवी ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी थीं.

वह अपने देसी अंदाज के कारण WWE सर्किट और फैन्स के बीच काफी  रहीं.

वह एक मर्तबा तो WWE में सलवार कमीज पहनकर उतरी थीं. वह उससे पहले MMA फाइटर भी रह चुकी हैं.

कव‍िता WWE के रिंग में उतरने वाली पहली भारतीय पहलवान रही हैं.

WWE के बाद कविता राजनीत‍ि के भी उतरीं और आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं.

WWE में भारत की पहली महिला प्रोफेशनल रेसलर कव‍िता का जन्म हर‍ियाणा के जींद जिले के मालवी गांव में हुआ था.

हाल में कविता के बारे में कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी बायोपिक बनने वाली है.

महिला पहलवान कव‍िता देवी ने WWE में डेब्यू 2017 में किया था. एक इंस्टा पोस्ट में उन्होंने दलीप सिंह राणा (खली) को अपना गु बताया. 

कव‍िता इंस्टाग्राम पर अपनी लाइफ से जुड़े तमाम अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 28 हजार फॉलोअर्स हैं.