क्रिकेट के इतिहास में पहली बार प्लेयर रेड कार्ड का उपयोग किया गया. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) को ये रेड कार्ड मिला.
ट्रिनबागो नाइट राइरडर्स को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ मैच में स्लोओवर रेट के चलते ये परिणाम भुगतना पड़ा.
सेंट किट्स की पारी के आखिरी ओवर से पहले मैदानी अंपायर ने रेड कार्ड का इस्तेमाल किया.
इसके बाद TKR के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने सुनील नरेन को बेंच पर बैठाने का निर्णय लिया.
दरअसल, जिस टीम को रेड कार्ड मिलता है उस टीम के कप्तान को आखिरी ओवर के लिए एक खिलाड़ी को मैदान के बाहर भेजने का निर्णय लेना पड़ता है.
ऐसे में सुनील नरेन मैदान से बाहर गए. ट्रिनबागो नाइट राइरडर्स को पारी के आखिरी ओवर में सिर्फ 10 प्लेयर के साथ खेलना पड़ा.
आखिरी ओवर में TKR के सिर्फ 2 ही खिलाड़ी 30 गज के दायरे के बाहर खड़े रहे. रेड कार्ड के बाद ट्रिनबागो नाइट राइरडर्स के कप्तान पोलार्ड काफी नाराज दिखे.
इस मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 6 विकेट से हराया.