17 Sep 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर ICC की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) का 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल टूर्नामेंट से पहले सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए कराची पहुंचा है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर एक अस्थायी शेड्यूल पहले ही ICC को भेजा था. अब यह प्रतिनिधिमंडल इसी पर चर्चा करेगा.
जानकार सूत्र ने कहा- अस्थायी शेड्यूल काफी जरूरी है, क्योंकि इसमें भारतीय टीम का लाहौर में रहना और शहर में अपने सभी मैच खेलना भी शामिल है.
सूत्र ने बताया कि पाकिस्तानी बोर्ड से ऐसी स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी कि यदि भारत सरकार अपनी टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दे, तो क्या होगा?
साफ है कि ICC प्लान-B भी तैयार करना चाहता है. इससे साफ संकेत मिलते हैं कि भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरे पर जाना नामुमकिन सा है.
यदि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है, तो उस स्थिति में एशिया कप 2023 की तरह ही चैम्पियंस ट्रॉफी को भी हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया जा सकता है.