महिला प्रीमियर लीग के लिए मुंबई में ऑक्शन का आयोजन किया जाना है.
PIC: BCCIइस ऑक्शन में कुछ भारतीय एवं विदेशी खिलाड़ियों पर खास निगाहें रहने वाली हैं.
शेफाली वर्मा के नीलामी में काफी महंगे बिकने की संभावना है. शेफाली टीम को कप्तानी का विकल्प भी प्रदान करती हैं.
स्मृति मंधाना ताबड़तोड़ शुरुआत देने में माहिर हैं. स्मृति मंधाना के लिए पांचों टीमों के बीच वॉर बिडिंग होने की संभावना है.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर पर भी रिकॉर्डतोड़ बोली लग सकती है. हरमन में बैट और बॉल दोनों से मैच जिताने की क्षमता है.
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हीली नीलामी में आकर्षण का केंद्र होंगी. हीली विकेटकीपर भी हैं जो उनके लिए प्लस प्वाइंट है.
ऑलराउंडर मारिजाने कैप ने साउथ अफ्रीका के लिए शानदार खेल दिखाया है. कैप को खरीदने के लिए टीमों के बीच होड़ मच सकती है.