चैम्पियन बॉक्सर फ्लॉएड मेवेदर दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं.
मेवेदर लगातार सुर्खियों में हैं और अब उनकी पर्सनल लाइफ खबरों में है.
मेवेदर की नई गर्लफ्रेंड एक टिकटॉक स्टार है, जिनके लाखों में फॉलोवर्स हैं.
चर्चाएं हैं कि बॉक्सर मेवेदर इस वक्त गैलियेन नबीला को डेट कर रहे हैं.
हाल ही में मेवेदर और गैलिएन एक गेम के दौरान साथ बैठे नजर आए थे.
रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि दोनों एक दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं.
लेकिन मॉडल के साथ मेवेदर की तस्वीर आने के बाद चर्चाओं का बाज़ार फिर गर्म हुआ है.
सिर्फ 24 साल की गैलियेन एक अमेरिकी मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं.
इंस्टाग्राम पर गैलियेन के 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. टिकटॉक पर ये संख्या और भी ज्यादा है.
गैलियेन लगातार अपने अकाउंट पर फोटोशूट, रील्स वगैरह साझा करती रहती हैं.
मेवेदर प्रोफेशनल बॉक्सिंग से दूर जा चुके हैं लेकिन फिर भी सुर्खियों में बने रहते हैं.
गैलियेन से पहले मेवेदर का रिश्ता ऐना मोनरो संग था, जो एक बॉक्सिंग क्लब में स्ट्रिपर थीं.
मेवेदर और गैलिएन की सगाई हो चुकी थी, लेकिन बाद में दोनों अलग हो गए.
मेवेदर चाहते थे कि ऐना अपने बड़े घर को छोड़कर उनके साथ शिफ्ट हो जाएं.
हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया और बाद में दोनों शादी से पहले ही अलग हो गए.
ऐना लास-वेगास क्लब की हेड स्ट्रिपर हैं, उनके इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोवर्स हैं.