13 NOV 2024
बिहार के नालंदा के राजगीर में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी का आयोजन चल रहा है.
इसकी शुरुआत 11 नवंबर को हुई. वहीं मंगलवार को हुए मुकाबले में भारत ने साउथ कोरिया की टीम को 3-2 से मात दी.
राजगीर में हो रहे इन मुकाबले में भारत समेत 6 टीमें इस चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रही हैं.
भारत के अलावा चीन, जापान, साउथ कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की महिला हॉकी की टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंची हैं.
बहरहाल, राजगीर में पहली बार हो रहे इंटरनेशल हॉकी टूर्नामेंट को लेकर जबरदस्त रोमांच है. दर्शक भी इसे खूब इंजॉय कर रहे हैं.
मैच में आतिबाजी के साथ भोजपुरी गानों के कॉकटेल ने दर्शकों का रोमांच और बढ़ा दिया है.
इस दौरान भोजपुरी गानों पर विदेशी चीयरलीडर्स भी जमकर डांस करती हुईं नजर आई. इसके बाद तो मैदान में पहुंचे दर्शकों का जोश देखने लायक था.
देखें वीडियो
11 नवंबर को राजगीर में भारत और मलेशिया के बीच हॉकी मुकाबला खेला गया था. तब चीयरलीडर्स ब्रेक में भी टर्फ पर डांस करती हुई दिखी थीं. इसके बैकग्राउंड में 'गोदी में जीजा जी' गाना प्ले हो रहा है.
रिपोर्ट: राजगीर से रंजीत कुमार सिंह
Credit: PTI/ Social Media