11 OCT 2024
Credit: GETTY / SOCIAL MEDIA
देश भर में दशहरे की धूम है. हर जगह माता रानी की पूजा-अर्चना की जा रही है.
इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज और कप्तान सौरव गांगुली कोलकाता के बेहाला स्थित एक पूजा पंडाल में माता के दर्शन करने पहुंचे.
सौरव गांगुली ने पंडाल में जाकर माता रानी के दर्शन किए. इसके साथ ही उन्होंने मां दुर्गा को पुष्पांजलि भी अर्पित की.
सौरव गांगुली के पूजा पंडाल में पहुंचने की खबर सुनते ही गांगुली के चाहने वाले तुरंत ही पंडाल में पहुंच गए. जिसके वजह से वहां भीड़ हो गई.
नवरात्रि में गांगुली के फैन्स उनके साथ फोटो लेने की मांग करने लगे. इसके बाद गांगुली ने अपने फैन्स को निराश नहीं किया.
दुर्गा पूजा पंडाल में सौरव गांगुली से मिलने पहुंचे हर एक फैन्स से मिलकर गांगुली ने सेल्फी क्लिक करवाई.
सौरव गांगुली हर साल नवरात्रि के दिनों में कोलकाता के पूजा पंडाल में दिखाई देते रहते हैं. जहां वह माता रानी के दर्शन के लिए जाते हैं.
पूर्व BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली के कोलकाता में बहुत चाहने वाले हैं. वही गांगुली भी आए दिन अपने फैन्स से मिलते रहते है.