भारतीय टीम के पूर्व स्टार क्रिकेटर अंबति रायडू ने IPL से संन्यास लेकर हाल ही में राजनीति की पिच पर कदम रखा था.
रायडू ने मुख्यमंत्री जगन रेड्डी की मौजूदगी में YSR कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी. मगर इसके 10 दिन के अंदर ही उन्होंने फैसला बदल लिया.
37 साल के रायडू ने अपनी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद फैन्स ने कई तरह के कयास भी लगाए, लेकिन खुद रायडू ने इसका खुलासा कर दिया.
रायडू ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया कि वो जनवरी में ही शुरू होने वाली ILT20 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे.
रायडू का मुंबई फ्रेंचाइजी के साथ करार है. इस कारण उन्होंने फिलहाल राजनीति से इस्तीफा दे दिया है. वो मुंबई के लिए खेलेंगे.
रायडू ने पोस्ट में लिखा- मैं 20 जनवरी से दुबई में ILT20 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलूंगा. ऐसे में मेरे लिए क्रिकेट खेलते समय राजनीति से दूर होना जरूरी है.
बता दें कि रायडू IPL में पिछली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए खेले थे.