पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज अरुण लाल 66 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने.
उन्होंने एक निजी समारोह में अपने से 28 साल छोटी बुलबुल साहा को हमसफर बनाया.
इस कपल की वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
खबरों की मानें तो पहली पत्नी की सहमति के बाद ही उन्होंने बुलबुल से दूसरी शादी रचाई.
अरुण लाल की दूसरी पत्नी बुलबुल पेशे से टीचर हैं.
कुछ दिन पहले खबर आई थी पूर्व क्रिकेटर और उनकी दूसरी पत्नी बुलबुल शादी के बाद भी रीना की देखभाल करेंगे.
अरुण लाल बंगाल टीम के मुख्य कोच हैं.
बंगाल टीम ने रणजी ट्रॉफी 2019-20 के फाइनल में जगह बनाई थी.