22 July 2024
Getty, PTI, AFP, AP, Social Media
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान इंजमाम उल हक को खरी खोटी सुनाई थी.
शमी ने कहा था कि कार्टून गिरी बंद करनी चाहिए. शमी की यह बातें पाकिस्तानी दिग्गजों को बुरी तरह चुभीं और उन्होंने जवाब दिया.
बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- वो (शमी) एक तरफ इंजी भाई कहते हैं. दूसरी ओर कार्टून भी बोलते हैं. ऐसा नहीं चलेगा.
बासित ने कहा- इंजी ने पाकिस्तान की कप्तानी की है. आपके सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और कपिल देव भी इज्जत से नाम लेते हैं.
इंजी ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15वें ओवर में अर्शदीप रिवर्स स्विंग कर रहे थे, ऐसा कैसे मुमकिन है. इसी बयान पर शमी ने आलोचना की.
शमी ने कहा था कि जब कोई प्लेयर अच्छा प्रदर्शन करता है, तो वो उनके टारगेट पर आ जाता है. यह कार्टूनगिरी कहीं और चल सकती है.