भारत समेत विश्वभर को 22 जनवरी (सोमवार) का इंतजार है. इस दिन अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने जा रहा है.
समारोह से पहले अयोध्या शहर को भव्य तरीके से सजाया गया है. इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी समेत हजारों लोग शामिल होंगे.
समारोह में सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह शामिल होंगे. जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा के भी शामिल होने की उम्मीद है.
मगर इन सबके बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं.
कनेरिया ने 14 जनवरी को सोशल मीडिया पर अपना एक फोटो शेयर किया, जिसमें वो भगवान राम जी की ध्वजा को फहराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कनेरिया ने अपनी पोस्ट में लिखा- हमारे राजा श्रीराम का भव्य मंदिर है तैयार, अब सिर्फ 8 दिन का है इंतजार! बोलो जय जय श्री राम.
कनेरिया अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान टीम से क्रिकेट खेलने वाले दूसरे हिंदू हैं. उन्होंने 61 टेस्ट और 18 वनडे मुकाबले खेले हैं.