पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा ने पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को लेकर एक उटपटांग बयान दिया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष रमीज ने प्लेयर्स के फिटनेस पर बात करते हुए रोनाल्डो के डाइट प्लान पर यह बयान दिया.
रमीज के इस बयान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर रमीज का जमकर मजाक भी उड़ रहा है.
रमीज ने कहा है कि रोनाल्डो का डाइट प्लान नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया गया है.
वायरल वीडियो में रमीज कह रहे हैं- अब फुटबॉल को ही ले लीजिए. रोनाल्डो का जो डाइट प्लान है उसको नासा के वैज्ञानिक सेट करते हैं.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली भी फिटनेस फ्रीक हैं और वो भी रोनाल्डो को अपना आदर्श मानते हैं.
38 साल के रोनाल्डो आज भी अपनी फिटनेस से कई दिग्गज प्लेयर्स को मात देते हैं. ये स्टार फुटबॉलर इस साल अब तक 46 गोल कर चुके हैं.