'भारत, पाकिस्तान से डर गया...', PCB के पूर्व अध्यक्ष का एश‍िया कप पर बेतुका बयान 

6 September 2023

Credit: GETTy/Social media

एशिया कप 2023 के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के तरह पाकिस्तान और श्रीलंका में कराए जा रहे हैं.

ग्रुप स्टेज के सभी मैच हो चुके हैं. अब फाइनल समेत सुपर-4 के सभी मुकाबले कोलंबो में कराए जाने हैं

बीच में खबर आई थी कि कोलंबो में लगातार बारिश जारी है. ऐसे में सभी मैचों को शिफ्ट किया जा सकता है

मैच शिफ्ट करने के लिए पल्लेकेल, दांबुला और हम्बनटोटा के नाम पर विचार किया गया था. मगर हम्बनटोटा की दावेदारी मजबूत थी.

मगर अब एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की तरफ से एक नए बयान ने एशिया कप में नया मोड़ ला दिया है.

पीटीआई के मुताबिक, ACC ने एशिया कप का फाइनल समेत सुपर-4 के मुकाबले कोलंबो में ही कराने का फैसला किया है. 

एसीसी ने यह फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि इस समय श्रीलंका की राजधानी में मौसम बेहतर होने के संकेत मिले हैं.

एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत जारी है. इसके 4 मैच मेजबान पाकिस्तान में हुए, बाकी सभी मैच श्रीलंका में कराए जाने हैं.

इसी पूरे मसले पर PCB के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने अंट-शंट बयान दिया है. नजम ने ट्वीट किया है. 

नजम ने ल‍िखा, "बीसीसीआई/एसीसी ने पीसीबी को सूचित किया कि बारिश के पूर्वानुमान के कारण भारत-पाक मैच कोलम्बो से हम्बनटोटा  स्थानांतरित करने का फैसला किया है.'' 

पूर्व पीसीबी अध्यक्ष ने आगे ल‍िखा, "एक घंटे के भीतर उन्होंने अपना मन बदल लिया और कोलम्बो को आयोजन स्थल घोषित कर दिया, क्या चल रहा है?"  

नजम ने अपने ट्वीट में मौसम के पूर्वानुमान के स्क्रीनशॉट शेयर किए और लिखा, "क्या भारत पाकिस्तान से खेलने और हारने से डरता है? बारिश का पूर्वानुमान देखो!