By: Aajtak Sports

30 साल की WWE स्टार सारा ली का निधन

Photo: Instagram/saraann_lee

खेल जगत के लिए एक दुखद खबर आई है. WWE की पूर्व रेसलर सारा ली का निधन हो गया है.

Photo: Instagram/saraann_lee

सारा ली की उम्र महज 30 साल थी. सारा के निधन की खबर उनकी मां ने सोशल मीडिया के जरिए दी.

Photo: Instagram/saraann_lee

WWE स्टार सारा ली का निधन कैसे हुआ, अब तक इस बात का पता नहीं चल सका है.

Photo: Instagram/saraann_lee

WWE के अलावा एलेक्सा ब्लिस, बैकी लिंच, मिक फोली जैसे कई स्टार्स ने दुख जताया.

Photo: Instagram/saraann_lee

सारा ने WWE में करीब एक साल फाइट की. उन्होंने 2016 में लाइव इवेंट के दौरान हील प्रोमो दिया था.

Photo: Instagram/saraann_lee

इसके कुछ दिनों बाद ही जनवरी में सारा ली ने सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में अपना इन-रिंग डेब्यू किया था.

Photo: Instagram/saraann_lee

सारा ली WWE के रियलिटी सीरीज टफ इनफ (Tough Enough) के सीजन 6 की विजेता भी रही हैं.

Photo: Instagram/saraann_lee

अगस्त 2016 में सारा ने आखिरी मैच खेला था. उनके जोड़ीदार लिव मॉर्गन थे. मैच आलिया-बिली से था. 

Photo: Instagram/saraann_lee

सारा ली ने पूर्व WWE सुपरस्टार वेज्ली ब्लेक के साथ शादी की थी. ये विवाह 30 दिसंबर 2017 को हुआ था.