Aajtak.in/Sports
कनाडा की टेनिस प्लेयर बियांका एंड्रेस्कू खेल के साथ-साथ अपनी ग्लैमरस लुक को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.
बियांका को देखकर बॉलीवुड की दो मशहूर एक्ट्रेसेस सोनाक्षी सिन्हा और सोहा अली खान की याद आती है.
दरअसल, बियांका का अपर फेस सोनाक्षी सिन्हा की तरह चबी सा है.
वहीं उनका चिन पार्ट देखकर सोहा अली खान की झलक नजर आती है.
बियांका भले ही हिंदुस्तान की नहीं हैं, लेकिन उनके चेहरे पर भारतीय खूबसूरती साफ झलकती है.
22 साल की बियांका फ्रेंच ओपन में महिला सिंगल्स के तीसरे राउंड में हार गईं. हालांकि मिश्रित युगल में वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी हैं.
साल 2019 में बियांका एंड्रेस्कू ने यूएस ओपन में महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया था.