एशिया कप से पहले बड़ी खुशखबरी... हॉटस्टार पर फ्री में देख सकेंगे सारे मैच

एशिया कप से पहले बड़ी खुशखबरी... हॉटस्टार पर फ्री में देख सकेंगे सारे मैच

Aajtak.in

22 अगस्त 2023

Credit: Social Media/Getty

क्रिकेट फैन्स के लिए यह साल बेहद खास होने वाला है. उन्हें एशिया कप के बाद वनडे वर्ल्ड कप का भी डबलडोज मिलेगा.

एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. सभी मुकाबले पाकिस्तान और श्रीलंका में होंगे.

एशिया कप में भारतीय टीम और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं. उनके साथ तीसरी टीम नेपाल रहेगी.

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा. यह मैच श्रीलंका के कैंडी में होगा.

मगर एशिया कप शुरू होने से ठीक पहले ब्रॉडकास्टर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने फैन्स को एक बड़ी खुशखबरी दी है.

हॉटस्टार ने मोबाइल यूजर्स के लिए एशिया कप के साथ वर्ल्ड कप के सभी मैच फ्री कर दिए हैं.

यानी फैन्स को अब मोबाइल पर एशिया कप और वर्ल्ड कप के मैच देखने के लिए होटस्टार को पैसे नहीं देने पड़ेंगे.