फ्रेंच ओपन 2023: मां बनने के बाद टेनिस स्टार का कारनामा, लव स्टोरी है बेहद स्पेशल

Aajtak.in/Sports

5 June 2023

Credit: Social Media

यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना मां बनने के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में खेलने उतरीं.

उन्होंने फ्रेंच ओपन के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. एल‍िना ने इस जीत के बाद कहा- मैं खुद को 17 साल का महसूस कर रही हूं. 

एलिना की कभी रैकिंग नंबर 3 भी रह चुकी है. उन्होंने टूर्नामेंट की नौवीं सीड डारिया कसाटकिना 6-4 7-6 (7-5) को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई.

वैसे एलिना स्वितोलिना की लव स्टोरी भी बेहद कमाल की है, उनके पति गेल मोनफिल्स भी टेनिस स्टार हैं.

दोनों की कई बार टेनिस टूर्नामेंट के दौरान नजरें टकराई थीं. फिर उनकी पेरिस में मुलाकात हुई.

इसके बाद दोनों मैसेजिंग के माध्यम से एक दूसरे से बात करते रहे. 

फिर दोनों ने एक-दूसरे से सगाई कर ली. इसके बाद 19 जुलाई 2021 को कपल ने शादी की.

वहीं एलिना रूस के ख‍िलाफ मुखर रही हैं. वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की भी तारीफ कर चुकी हैं.

फ्रेंच ओपन 2023  में अपना मैच जीतने के बाद एलिना स्वितोलिना ने अपने पति गेल मोनफिल्स को प्यार से चूम लिया.