14 June 2024
Credit: Getty, AP, ICC
पाकिस्तान क्रिकेट टीम से 6 खिलाड़ी बाबर आजम से दोस्ती के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं.
वेबसाइट 'क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम' की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी 'ऑपरेशन क्लीन अप' शुरू करेंगे.
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. उसे भारत और अमेरिका से हार मिली है.
वहीं इस खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि टीम में कई खिलाड़ी केवल इसलिए हैं क्योंकि उनके बाबर से अच्छे रिलेशन है, लेकिन उनका खराब प्रदर्शन रडार पर है.
वहीं इस रिपोर्ट में कहा गया है कि टीम में शामिल बाबर और दूसरे खिलाड़ियों का एक ही मैनेजमेंट कंपनी प्रतिनिधत्व करती है.
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि PCB इस मामले में जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है और अपने प्लान बता सकता है.
वहीं इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि पाकिस्तान के कई खिलाड़ी इस बात से खुश नहीं हैं, जिस तरह से PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने बयान दिया था.
नकवी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को इस समय बड़ी सर्जरी की जरूरत है.