Aajtak.in
Credit: BCCI/Getty Images
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे पर धमाकेदार प्रदर्शन किया और पहले ही टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है.
टीम इंडिया ने दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का शानदार प्रदर्शन रहा.
इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करते हुए यशस्वी ने 171 रनों की पारी खेली. कप्तान रोहित ने भी शतकीय पारी खेली.
जबकि स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने फिरकी का कमाल दिखाया. दोनों ने कुल 17 विकेट लिए.
जडेजा ने 5 विकेट लिए. इस समय जडेजा समेत पूरी टीम दूसरे टेस्ट की तैयारी कर रही है, जो 20 जुलाई से होना है.
मगर इसी बीच जडेजा के रूम में एक अनजान मेहमान घुस आया. यह एक मेढक है, जो उनकी दीवार पर चढ़कर बैठ गया.
जडेजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो घुसपैठ करने वाले मेढक को भगाते दिख रहे हैं.
जडेजा डोमिनिका में टीम के साथ एक होटल में ठहरे हुए हैं. वीडियो के साथ लिखा- ऐसा पहले कभी नहीं देखा.