25 January 2022

धमाकेदार शुरुआत के बाद गुमनाम हो गए ये क्रिकेटर्स

Pic credit: imrahulsharma3


क्रिकेट को यूं ही नहीं अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. यहां कब क्या हो जाए किसी को कुछ पता नहीं होता.

Pic credit: paulvalthaty

खासकर इंडियन प्रीमियर लीग या यूं कह लें इंडियन पैसा लीग में किसी खिलाड़ी को धनपति बनते देर नहीं लगती.

Pic credit: paulvalthaty

कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो 'वन-डे वंडर' रहे, एक पारी से हीरो बने और फिर कहां गायब हो गए, पता नहीं चला.

Pic credit: imrahulsharma3

पॉल वल्थाटी को ही ले लीजिए, उन्होंने PBKS के लिए CSK के खिलाफ 2011 में 63 गेंदों में 120 रन ठोके थे.

Pic credit: paulvalthaty

इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 463 रन ठोके थे, लेकिन उस एक पारी के बाद वल्थाटी कहां गए, कुछ पता नहीं.

Pic credit: paulvalthaty

भविष्य के सचिन माने जाने वाले स्वप्निल असनोदकर ने IPL-1 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 311 रन ठोक दिए थे.

Pic credit: swapnil290384

ऑलराउंडर मनप्रीत गोनी ने पहले सीजन में कई कमाल किए और उन्हें भारतीय टीम का अगला सितारा मान रहे थे.

Pic credit: aajtak.in

गोनी का प्रदर्शन इसके बाद कुछ खास नहीं रहा है, यही वजह है कि उनका करियर 2 वनडे के साथ ही खत्म हो गया.

Pic credit: aajtak.in

पंजाब के धांसू स्पिनर राहुल शर्मा आईपीएल 2011 में खूब तारीफें बटोरी थीं, लेकिन स्टारडम को संभाल नहीं पाए.

Pic credit: imrahulsharma3

एक रेव पार्टी में पकड़े जाने और आउट ऑफ फॉर्म होने से उनका करियर रेत के महल की तरह ढहता चला गया.

Pic credit: imrahulsharma3
खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More