क्रिकेट को यूं ही नहीं अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. यहां कब क्या हो जाए किसी को कुछ पता नहीं होता.
खासकर इंडियन प्रीमियर लीग या यूं कह लें इंडियन पैसा लीग में किसी खिलाड़ी को धनपति बनते देर नहीं लगती.
Pic credit: paulvalthatyकुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो 'वन-डे वंडर' रहे, एक पारी से हीरो बने और फिर कहां गायब हो गए, पता नहीं चला.
Pic credit: imrahulsharma3पॉल वल्थाटी को ही ले लीजिए, उन्होंने PBKS के लिए CSK के खिलाफ 2011 में 63 गेंदों में 120 रन ठोके थे.
Pic credit: paulvalthatyइस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 463 रन ठोके थे, लेकिन उस एक पारी के बाद वल्थाटी कहां गए, कुछ पता नहीं.
Pic credit: paulvalthatyभविष्य के सचिन माने जाने वाले स्वप्निल असनोदकर ने IPL-1 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 311 रन ठोक दिए थे.
Pic credit: swapnil290384ऑलराउंडर मनप्रीत गोनी ने पहले सीजन में कई कमाल किए और उन्हें भारतीय टीम का अगला सितारा मान रहे थे.
Pic credit: aajtak.inगोनी का प्रदर्शन इसके बाद कुछ खास नहीं रहा है, यही वजह है कि उनका करियर 2 वनडे के साथ ही खत्म हो गया.
Pic credit: aajtak.inपंजाब के धांसू स्पिनर राहुल शर्मा आईपीएल 2011 में खूब तारीफें बटोरी थीं, लेकिन स्टारडम को संभाल नहीं पाए.
Pic credit: imrahulsharma3एक रेव पार्टी में पकड़े जाने और आउट ऑफ फॉर्म होने से उनका करियर रेत के महल की तरह ढहता चला गया.
Pic credit: imrahulsharma3