30 JUL 2024
Credit: PTI, Getty, SAI
मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में 30 जुलाई को ब्रॉन्ज मेडल जीता.
इस जोड़ी ने ओह ये जिन और ली वोनहो की कोरियाई जोड़ी को हराकर यह मेडल अपने नाम किया.
वहीं मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन गईं.
अब मनु भाकर एक और मेडल जीतकर एक ही ओलंपिक में 3 पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन सकती है.
मनु को अभी 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भी उतरना है और उनके पास तीसरा पदक जीतने का भी मौका है, इस इवेंट के मुकाबले 2 अगस्त से शुरू होने हैं.
वैसे मनु भाकर-सरबजोत सिंह की इस मेडल जीत के साथ 12 साल पुराना एक संयोग भी सामने आया.
दरअसल, 30 जुलाई को ही मनु-सरबजोत ने ब्रॉन्ज जीता. वहीं 12 साल पहले लंदन ओलंपिक में गगन नारंग ने भी इसी तारीख को ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
शूटिंग में भारत के पदकवीर (ओलंपिक) 1. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ रजत पदक: एथेंस (2004) 2. अभिनव बिंद्रा स्वर्ण पदक, बीजिंग ओलंपिक (2008) 3. गगन नारंग कांस्य पदक: लंदन ओलंपिक (2012)
4. विजय कुमार रजत पदक: लंदन ओलंपिक (2012) 5. मनु भाकर कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024) 6.मनु भाकर- सरबजोत सिंह कांस्य पदक: पेरिस ओलंपिक (2024)