19 Dec 2024
भारतीय टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने क्रिकेट से संन्यास लेकर साथी प्लेयर्स और फैन्स को बड़ा झटका दिया है.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
अश्विन ने बुधवार (18 दिसंबर) को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट खत्म होने के तुरंत बाद अपने संन्यास का ऐलान किया.
इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि भारतीय कोच गौतम गंभीर और अश्विन के बीच कुछ भी ठीक नहीं है. हालांकि इसकी कहीं से कोई पुष्टि नहीं हुई है.
मगर यहां बता दें कि एक बार खुद गंभीर ने कहा था कि वो अश्विन के लिए गोली भी खाने को तैयार हैं. उन्होंने यह बात इसी साल अश्विन को दिए इंटरव्यू में कही थी.
वीडियो में अश्विन ने कहा था- हम वो देश हैं जो सीरियल और बॉलीवुड मूवी को पसंद करते हैं. हर फिल्म में एक हीरो और विलेन होता है. ये अच्छे से बिकता है.
फिर गंभीर बोले, 'यहां हीरो और विलेन कौन हैं? मैं कोलकाता में बैठा हूं तो मैं यहां का हीरो हूं.' इस बात पर दोनों हंसने लगे. अश्विन ने कहा- हां आप हीरो ही हो.
अश्विन ने कहा- मैं न तो हीरो बनना चाहता हूं और न ही विलेन. मैं आपका दोस्त बनना चाहता हूं जो अंत में भले ही मर जाए. लेकिन मैं खुश रहूंगा कि मैं भीड़ का हिस्सा नहीं बना.
जवाब में गंभीर ने कहा, 'तुम चिंता मत करो मैं उससे पहले तुम्हारे लिए गोली खा लूंगा.' अश्विन बोले- यहां सेंटर में रहना सही है. क्योंकि हीरो हो या विलेन, सभी में दिक्कत है.
दरअसल, तब गंभीर IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर थे. आईपीएल 2024 टूर्नामेंट में प्लेऑफ से ठीक पहले उनका इंटरव्यू वायरल हुआ था.