टीम इंडिया में होगी इस विदेशी खिलाड़ी की एंट्री! गौतम गंभीर का है चहेता

11 July 2024

Credit: BCCI/PTI/Getty/X

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की समाप्ति के साथ ही भारतीय टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. राहुल द्रविड़ की जगह गौतम गंभीर भारतीय टीम के नए हेड कोच बन चुके हैं.

42 साल के गंभीर 27 जुलाई से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे के साथ अपने कार्यकाल की शुरुआत करेंगे.

गंभीर तो कोच बन चुके हैं, लेकिन सपोर्ट स्टाफ के नामों का ऐलान नहीं हुआ. बता दें कि बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे का भी कार्यकाल खत्म हो चुका है. 

अब क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक गंभीर नीदरलैंड्स के पूर्व क्रिकेटर रयान टेन डोशेट को सपोर्ट स्टाफ के रूप में लाना चाहते हैं.

गंभीर और डोशेट में खूब बनती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में गंभीर कह रहे हैं कि डोशेट एक नि:स्वार्थ इंसान हैं और वह उनके लिए गोली खाने को भी तैयार हैं.

टेन डोशेट ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में गंभीर के साथ काम किया था. आईपीएल 2024 में वह केकेआर के फील्डिंग कोच थे.

बीसीसीआई टी. दिलीप को फील्डिंग कोच के रूप में बनाए रखना चाहता है. ऐसे में टेन डोशेट यदि भारतीय टीम के साथ जुड़ते हैं तो उन्हें असिस्टेंट कोच बनाया जा सकता है.

हालांकि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है और इसकी चर्चा निश्चित रूप से चल रही है. रयान टेन डोशेट ने नीदरलैंड्स के लिए 33 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेले.

इस दौरान उन्होंने ओडीआई में 67 के एवरेज से 1541 रन बनाए. जबकि टी20 इंटरनेशनल में डोशेट के नाम पर 41 की औसत से 533 रन दर्ज हैं. डोशेट ने टी20 इंटरनेशनल में 68 विकेट भी चटकाए.

डोशेट ने आईपीएल में केकेआर के लिए 29 मैचों में 326 रन बनाए और दो विकेट लिए. जब गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 के सीजन में आईपीएल खिताब जीता था, तो डोशेट उस टीम का पार्ट थे.