कभी था पोर्न स्टार, फ‍िर बना इंटरनेशनल क्रिकेट अंपायर, ऐसा रहा कर‍ियर

1 OCT 2024

Credit: SOCIAL MEDIA 

न्यूजीलैंड के जाने- माने अंपायर बिली बोडेन ने अपने अनोखे अंदाज से दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है.

अब हम आपको न्यूजीलैंड के ही एक ऐसे अंपायर के बारे में बताने वाले हैं, जो एक समय पोर्न स्टार रहे और फिर क्रिकेट अंपायर बन गए. उनका नाम शायद ही आप जानते होंगे.

कीवी अंपायर गार्थ स्टिरैट एक पोर्न स्टार रह चुके हैं. गार्थ स्टिरैट का जन्म 5 नवंबर 1968 को न्यूजीलैंड के वेलिंगटन में हुआ था.

गार्थ स्टिरैट साल 2019 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में हुए मैच का हिस्सा रह चुके हैं. उस मैच में गार्थ ने चौथे अंपायर (रिजर्व अंपायर) की भूमिका निभाई थी.

गार्थ ने एक पोर्न मैगजीन के लिए फोटोशूट भी करवाया था. उनका कहना है कि जब वह अपने शुरुआती जीवन में अकेले थे. तब उन्होंने यह काम किया था.

गार्थ स्टिरैट खासतौर पर वूमेन्स इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग करते नजर आते हैं. उन्होंने अब तक 4 WODI और 3 WT20I मैचों में मैदानी अंपायर या टीवी अंपायर की भूमिका निभाई.

गार्थ न्यूजीलैंड प्रोफेशन गोल्फ एसोसिएशन के सीईओ भी बने. लेकिन बाद में उन्हें इस पद से हटा दिया गया था.