17 June 2024
Getty, PTI, AFP, Social Media
बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले राउंड से ही बाहर हो गई है. उसे सुपर-8 में जगह नहीं मिली.
ऐसे में पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है. मगर इसी बीच टीम के कोच गैरी कर्स्टन ने टीम की एकता को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है.
गैरी कर्स्टन का दावा है कि पाकिस्तान टीम में फूट है और कोई भी प्लेयर आपस में बात नहीं करता है. जियो टीवी ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.
गैरी ने एक सूत्र से कहा- पाकिस्तानी टीम में कोई एकता नहीं है. वो इसे टीम भले ही कहते हो लेकिन ये टीम नहीं है. कोई भी एक दूसरे को सपोर्ट नहीं करता है.
कोच गैरी ने कहा- हर कोई अलग अलग रह रहा है. मैंने हर तरह की टीम के साथ काम किया है लेकिन इस तरह की टीम मैंने कभी नहीं देखी.
गैरी ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर भी खुलासा किया. उन्होंने कहा कि सभी प्लेयर ग्लोबल स्टैंडर्ड से काफी पीछे हैं. सभी फिट नहीं है.
गैरी अपने घर लौट गए हैं. उन्होंने कहा- मैच के दौरान खिलाड़ियों का शॉट लेक्शन काफी ज्यादा खराब है और यही कारण है कि पाकिस्तान टीम का ये हाल है.