गंभीर को BCCI का तगड़ा झटका! नहीं मानी ये बात

12 JUL 2024

Credit: Getty, PTI

टीम इंड‍िया के नए हेड कोच गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तगड़ा झटका दिया है. 

दरअसल, गंभीर फील्ड‍िंग कोच के तौर पर टीम में जोंटी रोड्स को लाना चाहते थे. यह बात BCCI ने नहीं मानी. 

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है. BCCI किसी भारतीय व्यक्त‍ि को ही यह ज‍िम्मेदारी देना चाहता था. 

ध्यान रहे जोंटी रोड्स की गिनती अपने समय के शानदार फील्डर्स में होती थी. 

रोड्स ने गंभीर के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स टीम में आईपीएल के दौरान काम किया था, तब गंभीर लखनऊ टीम के मेंटर थे. 

वहीं इस रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि आर विनय कुमार को बॉल‍िंग कोच बनाने के गंभीर के प्रस्ताव को भी BCCI ने हरी झंडी नहीं दी है. 

वहीं क्रिकबज की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि गंभीर अपने सपोर्ट स्टाफ में नीदरलैंड्स के  रयान टेन डोशेट (Ryan ten Doeschate) को शामिल करना चाहते थे. 

रयान इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के फील्ड‍िंग के कोच रहे हैं. 

हालांकि गंभीर की इन सभी मांगों के सामने BCCI ने एक बार स्पष्ट कर दी है कि सपोर्ट स्टाफ का कंपोज‍िशन पूरी तरह से उनके हाथ में रहेगा.