11 NOV 2024
Credit: Getty/PTI/BCCI
भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था.
पहली बार भारतीय टीम का अपने घर पर तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ.
हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले गंभीर ने सीरीज हार पर बड़ा बयान दिया.
गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार किया कि उनकी टीम तीनों डिपार्टमेंट में पिछड़ गई. गंभीर ने हार के लिए खुद का भी बचाव नहीं किया.
गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम तीनों डिपार्टमेंट में पिछड़ गए. मैं यहां बैठकर बचाव नहीं करूंगा. हम इस समय जो आलोचना का शिकार हो रहे हैं, उसके हम हकदार हैं.'
गौती ने आगे कहा, 'वे हमसे ज्यादा प्रोफेशनल थे, जिसे हम स्वीकार करते हैं. हम आलोचनाओं को दोनों हाथों से लेते हैं. हर दिन के साथ हम बेहतर होते रहेंगे.'
गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए. गंभीर ने कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का सपोर्ट किया. गंभीर ने कहा कि कोहली-रोहित आने वाले समय में जरूर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
गंभीर ने केएल राहुल की भी जमकर तारीफ की. गंभीर ने कहा कि ऐसे खिलाड़ी कम ही मिलेंगे, जो पहले से लेकर छठे नंबर तक बैटिंग कर सकते हैं.