'ढाई दिन लगातार हनुमान चालीसा सुनी', गौतम गंभीर ने क्यों कही ये बात

14 सितंबर 2023

By: Social Media/Getty

पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर हमेशा ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं.

एशिया कप 2023 में कमेंट्री कर रहे गंभीर ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया, जिससे ट्रेंड में आ गए हैं

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान और जतिन सप्रू के सामने करियर से जुड़ा एक खुलासा किया है

गंभीर ने नेपियर टेस्ट को याद किया, जो मार्च 2009 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ड्रॉ खेला गया था.

इस टेस्ट में भारतीय टीम को फॉलोऑन मिला था, इसके बाद गौतम गंभीर ने ढाई दिन बैटिंग कर मैच ड्रॉ कराया था.

दूसरी पारी में गंभीर ने 436 गेंदें खेलकर 137 रन बनाए थे. इस पर गंभीर ने अब एक खुलासा किया है.

गंभीर ने कहा- ये बात बहुत कम लोग जानते हैं. तब लोग पूछते थे कि मैंने ढाई दिन बैटिंग कैसे की?

गंभीर बोले- मैंने ढाई दिन लंच में, टी में, अपने रूम में. फिर मैच से पहले अगले दिन लंच में, टी में, अपने रूम में. पूरी रात हनुमान चालीसा सुनी.