15 Jan 2025
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को हार मिली तो हेक कोच गौतम गंभीर को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल के बीच ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बहस हो गई थी.
जबकि बीसीसीआई अब बड़ा कदम उठा सकती है. इसके लिए अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेट के नौकरी पर तलवार लटकती नजर आ रही है.
TOI ने बीसीसीआई सूत्र के हवाले से बताया कि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान मोर्केल देरी से आए तो गंभीर ने उन्हें डांट दिया था.
फिर मोर्केल ने दौरे के बाकी दिनों में थोड़ी दूरी बना ली थी. टीम में माहौल ठीक करने के लिए इन्हें आपस में मामला सुलझाना होगा. गंभीर अनुशासन को लेकर काफी सख्त हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई सपोर्ट कोचिंग स्टाफ पर नजरें बनाए हुए है. सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों से फीडबैक लिया जा रहा है.
पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली के एक ही तरह से बार-बार आउट होने पर बैटिंग कोच के रोल पर सवाल खड़े कर दिए थे.
बीसीसीआई के सूत्र ने कहा- गंभीर के साथ सहायक कोच के रूप में अभिषेक नायर की नौकरी सवालों के घेरे में हैं. गंभीर खुद एक बल्लेबाजी कोच रहे हैं.
खिलाड़ियों से पूछा जा रहा है कि नायर क्या नया लेकर आए हैं. इसके अलावा अन्य सहायक कोच रेयान टेन डोशेट के रोल पर भी चर्चा हो रही है. जिससे इन दोनों की नौकरी खतरे में है.