29 FEB 2024
Credit: IPL, PTI, Getty
गौतम गंभीर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया, जिसमें वो कोलकाता नाइटराइडर्स की जर्सी में दिख रहे हैं.
गंभीर का यह थ्रोबैक फोटो वायरल हो रहा है, इस पर उनके पूर्व साथी क्रिकेटर्स भी कमेंट कर रहे हैं.
गंभीर ने फोटो के कैप्शन में लिखा- मेरे अंपायरों के साथ अच्छे संबंध रहे हैं.
इसके बाद उनके इस फोटो पर युवराज सिंह ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा- उंगली ना किया कर.
वहीं हरभजन सिंह ने भी लिखा- नो उंगली प्लीज. इरफान पठान ने लिखा- इतना प्यार.
गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर होंगे. वह इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटर की भूमिका निभा रहे थे.
गंभीर 2011 से 2017 तक केकेआर के साथ जुड़े रहे. इस अवधि के दौरान, केकेआर टीम ने दो बार उनकी ही कप्तानी में 2012 और 2014 में खिताब जीता.
केकेआर ने पांच बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और 2014 में चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में पहुंची थी.