9 July 2024
Getty, AFP, AP, PTI, Social Media
पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
वायरल तस्वीरें के जरिए दावा किया जा रहा है कि गंभीर ने IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कोचिंग छोड़ दी है.
तस्वीरों को गंभीर की फेयरवेल पार्टी का बताया जा रहा है. साथ ही दावा किया जा रहा है कि अब गंभीर जल्द ही भारतीय टीम की कोचिंग संभालेंगे.
हालांकि ज्यादातर रिपोर्ट्स में भी यही दावा किया गया है कि गंभीर ही भारतीय टीम के नए हेड कोच बनने वाले हैं. वो राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे.
गंभीर श्रीलंका दौरे से भारतीय कोच पद संभाल सकते हैं. जबकि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक ही था. उन्होंने टीम को चैम्पियन बनाया है.
जबकि गौतम गंभीर पिछले IPL 2024 सीजन में कोलकाता टीम के मेंटोर थे. उन्होंने अपनी मेंटोरशिप में केकेआर को तीसरी बार खिताब जिताया.