गौतम गंभीर पर गिरेगी गाज! जा सकती है कुर्सी, नहीं थे BCCI की पहली पसंद

01 Jan 2025

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में क्लीन स्पीप से हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम बुरा हाल हो रहा है.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर पर गाज गिरना तय है. उनकी कुर्सी जा सकती है. उनके साथ ही सहयोगी स्टाफ में भी बड़ा फेरबदल हो सकता है.

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा- एक टेस्ट मैच बचा है और फिर चैम्पियंस ट्रॉफी है. अगर प्रदर्शन नहीं सुधरा तो गौतम गंभीर की स्थिति भी सुरक्षित नहीं होगी.

BCCI सचिव जय शाह अब इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल के प्रमुख बन गए हैं. भारतीय बोर्ड को उनका पूर्णकालिक उत्तराधिकारी 12 जनवरी के बाद ही मिलेगा.

इसके बाद BCCI के अधिकारी फैसला ले सकते हैं. जब तक शाह बीसीसीआई सचिव थे, तब तक वही फैसले करते थे. अध्यक्ष रोजर बिन्नी को फैसला लेते नहीं देखा गया है.

अधिकारी ने कहा- वह (गंभीर) कभी भी BCCI की पहली पसंद नहीं थे (वीवीएस लक्ष्मण थे) और कुछ जाने-माने विदेशी नाम तीनों फॉर्मेट के कोच नहीं बनना चाहते थे.

बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे कहा- यही एक कारण था कि वह सिर्फ एक समझौता थे. जाहिर है कुछ अन्य मजबूरियां भी थीं.

इस रिपोर्ट में यह भी साफ हुआ है कि अगर फरवरी-मार्च में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत बेहतर नहीं रहा तो गंभीर के पर कतर दिए जाएंगे.